मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने किया ‘रास्ते दत्तक योजना’ का उद्घाटन, नागरिकों और अधिकारियों की संयुक्त भागीदारी

पुणे। पुणे महानगरपालिका के परिमंडल क्र. 1 कार्यालय की ओर से ‘रास्ते दत्तक योजना’ का उद्घाटन आयुक्त नवल किशोर राम के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त महायुक्त व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस योजना के तहत महापालिका अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं (NGO) को विभिन्न सड़कों की जवाबदारी सौंपी गई है। फुटपाथ की मरम्मत, अतिक्रमण हटाना, जलजमाव रोकना, फ्लेक्स-बैनर हटाना, इंटरनेट केबल व्यवस्थित करना, सफाई, झाड़ियाँ छांटना आदि कुल 29 मुद्दों की निगरानी की जाएगी।
इस अभियान में 45 अधिकारी और 45 नागरिकों की नियुक्ति की गई है, जो स्वप्रेरित होकर कार्य करेंगे। नागरिकों की भागीदारी से सड़कों की नियमित जांच और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर एम.जे. प्रदीप चंद्रन, ओमप्रकाश दिवटे, अनिरुद्ध पावसकर, संदीप कदम, संदीप खलाटे, बल्लाळ, थोरात सहित कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन उप आयुक्त माधव जगताप ने किया था तथा सूत्रसंचालन विवेक देव ने किया।