खराडी रेव पार्टी प्रकरण में बड़ी अपडेट: प्रांजल खेवलकर और अन्य आरोपियों के ब्लड रिपोर्ट आए सामने
शराब सेवन की पुष्टि, ड्रग्स की जांच रिपोर्ट अभी लंबित

पुणे. खराडी स्थित होटल स्टे बर्ड में कथित रेव पार्टी प्रकरण में पकड़े गए सात आरोपियों के ब्लड रिपोर्ट सामने आ गए हैं। पुणे पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा रविवार तड़के की गई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए दो महिलाएं और पांच पुरुषों में राज्य के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के जावई प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की ससून हॉस्पिटल में मेडिकल जांच करवाई गई थी और रक्त के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे। अब ससून रुग्णालय से प्राप्त प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, प्रांजल खेवलकर और श्रीपाद यादव के रक्त में शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ड्रग्स का सेवन हुआ था या नहीं, क्योंकि एफएसएल (फॉरेंसिक सायन्स लॅबोरेटरी) की रिपोर्ट आना बाकी है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें छापेमारी के दौरान कमरे से कोकेन जैसे पदार्थ और गांजा मिला था, जबकि आरोपियों के वकीलों ने पुलिस के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वकीलों का दावा है कि पार्टी में किसी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया गया और यह षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की कोशिश है।
प्रांजल खेवलकर के परिजनों ने भी बयान जारी कर कहा है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। एकनाथ खडसे ने भी यह आरोप लगाया है कि इस प्रकरण में जानबूझकर प्रांजल को फंसाने की कोशिश की गई है।
उल्लेखनीय है कि सभी सातों आरोपियों को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। अब एफएसएल रिपोर्ट से यह तय होगा कि ड्रग्स का सेवन हुआ था या नहीं, और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।