आलंदीताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़

माऊली मंदिर में एकादशी पर भक्तों की भारी भीड़

श्री के  गर्भगृह में भव्य पुष्प सजावट रही आकर्षण का केंद्र

Spread the love

आळंदी (अर्जुन मेदनकर). पापमोचनी एकादशी के अवसर पर आळंदी स्थित श्री माऊली मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इस शुभ दिन पर मंदिर में पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए और भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ श्री के दर्शन किए। इस अवसर पर  पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन के साथ नगरप्रदक्षिणा करते हुए मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। मंदिर में की गई भव्य पुष्प सजावट ने श्रींचे रूप को और अधिक भव्य बना दिया, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

एकादशी के दिन सुबह वेदमंत्रों के साथ श्रींचे पवमान अभिषेक संपन्न हुआ। इस अवसर पर आळंदी देवस्थान के प्रमुख विश्वस्त योगी निरंजन नाथसाहेब, मुख व्यवस्थापक माऊली वीर, उपव्यवस्थापक तुकाराम माने सरकार, सेवक, कर्मचारी, मानकरी, सुरक्षा रक्षक और पुलिस प्रशासन ने मिलकर भक्तों के लिए सुचारू दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की। इंद्रायणी नदी के घाटों पर भी महिलाओं और श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखी गई, जहां भक्तों ने पवित्र स्नान कर मंदिर की ओर प्रस्थान किया।

 

दोपहर में श्रींचे महाअनिवेद्य संपन्न हुआ, जबकि वारकरी शिक्षण संस्थान की ओर से परंपरा अनुसार बापूसाहेब मोरे महाराज (देहूकर) द्वारा कीर्तन सेवा प्रस्तुत की गई। रात में श्रींचे आरती के साथ भक्तों ने आध्यात्मिक वातावरण में लीन होते हुए दर्शन किए।

 

सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान

 

एकादशी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आळंदी पहुंचे, जिसके कारण मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष योजना बनाकर दर्शन व्यवस्था सुचारू रखी। आळंदी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक बी.एस. नरके और आळंदी दिघी यातायात पुलिस शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक सतीश नांदुरकर ने सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात के लिए विशेष निगरानी रखी। इसके चलते भक्तों और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

 

हालांकि, यातायात पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चालकों पर की जा रही कड़ी दंडात्मक कार्रवाई से कुछ भक्तों में नाराजगी भी देखी गई। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की कि पहले उचित पार्किंग की व्यवस्था की जाए और उसके बाद ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाया जाए।

 

इंद्रायणी नदी के घाट पर भव्य आरती एवं सफाई अभियान

भागवत एकादशी के पावन अवसर पर इंद्रायणी आरती ग्रुप, राजमाता जिजाऊ महिला प्रतिष्ठान, आळंदी जनहित फाउंडेशन, महिला बचत गट और ग्रामस्थों की ओर से इंद्रायणी नदी के घाटों की सफाई कर भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस विशेष आरती का नेतृत्व पूर्व नगराध्यक्ष बबनराव कुऱ्हाडे पाटील ने किया। हरिनाम संकीर्तन के साथ हुए इस आयोजन में सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर राजमाता जिजाऊ महिला प्रतिष्ठान की अध्यक्ष अनिता झुजम, माजी नगरसेविका मालन घुंडरे पाटील, उषाताई नरके, संयोजक अर्जुन मेदनकर (आळंदी जनहित फाउंडेशन), राजेश नागरे, अमर गायकवाड, गोविंद ठाकूर, उदय काळे, राजेंद्र जाधव, मोरे काका, अरुण कुरे, सोमनाथ बेंडाले, रुख्मिणी कदम, अनिता शिंदे, सरस्वती भागवत, शोभा कुलकर्णी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

 

इंद्रायणी नदी को प्रदूषण मुक्त करने की मांग

इंद्रायणी नदी के बढ़ते प्रदूषण को लेकर सामाजिक संगठनों ने आळंदी नगरपरिषद के मुख्याधिकारी कैलास केंद्रे को एक विशेष ज्ञापन सौंपा। इसके तहत, नव नियुक्त मुख्याधिकारी माधव खांडेकर से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की गई। इस अवसर पर इंद्रायणी आरती ग्रुप की संयोजक अनिता झुजम और अर्जुन मेदनकर ने सभी भक्तों से इंद्रायणी नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी की अपील की।आरती के उपरांत पसायदान और महाप्रसाद वितरण के साथ यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय और आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button