इंदौर – पुणे – इंदौर विशेष गाड़ी के संचालन अवधि में वृद्धि

मुंबई. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर और पुणे के बीच चलने वाली विशेष गाड़ी के संचालन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत विशेष गाड़ियों का संचालन अब और अधिक समय तक जारी रहेगा। विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है:
1. इंदौर – पुणे साप्ताहिक विशेष (14 फेरे)
गाड़ी संख्या 09324 इंदौर – पुणे साप्ताहिक विशेष, जो पहले 19 मार्च 2025 तक संचालित होनी थी, अब इसकी अवधि बढ़ाकर 26 मार्च 2025 से 25 जून 2025 तक कर दी गई है।
2. पुणे – इंदौर साप्ताहिक विशेष (14 फेरे)
गाड़ी संख्या 09323 पुणे – इंदौर साप्ताहिक विशेष, जो पहले 20 मार्च 2025 तक संचालित होनी थी, अब इसकी अवधि बढ़ाकर 27 मार्च 2025 से 26 जून 2025 तक कर दी गई है। गाड़ियों के यात्रा दिनों, समय, कोच संरचना और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आरक्षण संबंधी जानकारी
विशेष गाड़ी 09323/09324 के विस्तारित फेरों के लिए टिकट बुकिंग 26 मार्च 2025 से सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in वेबसाइट पर शुरू होगी। गाड़ी के ठहराव और समय सारणी की विस्तृत जानकारी के लिएwww.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।