ताजा खबरपुणेब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनशहर

 गुड़ी पड़वा के उपलक्ष्य में रविवार को ‘सुरेल पहाट’ संगीत कार्यक्रम 

Spread the love

पुणे .  गीत-संगीत की ‘सुरेल पहाट’ नामक संगीत समारोह की  शुरुआत गुड़ी पड़वा के  साथ होगी, जिसमें गीत और संगीत की विविध  रूप प्रस्तुति होगी। गीत-संगीत की यह  आनंदमय कार्यक्रम का रविवार (30 तारीख) को सुबह 6 बजे कोथरूड स्थित यशवंतराव चव्हाण थिएटर में ले सकेंगे। इसमें पद्मश्री सुरेश वाडकर, पंडित रघुनंदन पणशीकर और गायिका मनीषा निश्चल के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। गेट सेट गो हॉलीडेज, पूना गेस्ट हाउस ने मनीषा निश्चल्स महाक द्वारा प्रस्तुत ‘सुरेल पहाड’ का आयोजन किया गया है। विग्नेश जोशी का वक्तव्य होगा, जबकि अमर ओक, सत्यजीत प्रभु, डॉ. राजेंद्र डूरकर, अभिजीत भदे और विनायक नेटके द्वारा संगीतमय संगत होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button