
पुणे. श्री तुळशीबाग गणेशोत्सव मंडल ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। हाल ही में मराठी भाषा को अभिजात दर्जा प्राप्त हुआ है, इसी संदर्भ में शोभायात्रा में भारत माता की भव्य प्रतिमा और आठ फुट ऊंची गुढी प्रदर्शित की गई, जिस पर मराठी भाषा के अलंकारिक फलक लगाए गए थे।यह भव्य मिरवणूक (शोभायात्रा) महात्मा फुले मंडई स्थित लोकमान्य टिळक की प्रतिमा से प्रारंभ हुई। इसमें प्रमुख अतिथियों के रूप में सांसद मेधाताई कुलकर्णी, विधायक हेमंत रासने, गायत्रीताई खडके, निवेदिता एकबोटे, मंडल अध्यक्ष विकास पवार, नितीन पंडित और विनायक कदम उपस्थित रहे। इसके साथ ही व्यापारियों, कार्यकर्ताओं और महिला सदस्यों ने भी पारंपरिक वेशभूषा में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शोभायात्रा के अग्रभाग में गजलक्ष्मी ढोल पथक ने अपने शानदार ढोल वादन से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। यह यात्रा शनिपार, बाजीराव रोड, आप्पा बळवंत चौक, जोगेश्वरी, बुधवार चौक, समाधान चौक, लक्ष्मी रोड होते हुए तुळशीबाग में समाप्त हुई।इस अवसर पर गणेशोत्सव मंडल के पदाधिकारियों ने हिंदू नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला और मराठी भाषा के अभिजात दर्जे की मान्यता को पूरे महाराष्ट्र के लिए गर्व का