संभाजी ब्रिगेड को नाम में छत्रपती जोड़ना जाए, नहीं तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन
शिवधर्म फाउंडेशन के दीपकअण्णा काटे की चेतावनी

छत्रपती संभाजी महाराज के सम्मान की मांग
पुणे. महाराष्ट्र में ‘संभाजी ब्रिगेड’ नाम से सक्रिय संगठन और राजनीतिक दल लगातार छत्रपती संभाजी महाराज का एकल उल्लेख कर रहे हैं।‘ इसलिए संभाजी ब्रिगेड’ अपना नाम बदलकर ‘धर्मरक्षक छत्रपती संभाजी महाराज ब्रिगेड’ रखे या फिर संगठन का नाम पूरी तरह बदला जाए। इसे अपमानजनक मानते हुए शिवधर्म फाउंडेशन के दीपकअण्णा काटे ने मांग की है कि ‘संभाजी ब्रिगेड’ अपना नाम बदलकर ‘धर्मरक्षक छत्रपती संभाजी महाराज ब्रिगेड’ रखे या फिर संगठन का नाम पूरी तरह बदला जाए अन्यथा, राज्यभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा। यह चेतावनी उन्होंने एक प्रेस परिषद में दी। इस मौके पर फाउंडेशन की प्रतिभा पाटील, आरती जयस्वाल, नाना वाघेरे, प्रकाश आंधळकर, विष्णु कुऱ्हाडे आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर दीपकअण्णा काटे ने कहा, “अखंड हिंदुस्थान के आराध्य देव छत्रपती शिवाजी महाराज के पुत्र और स्वराज्य के दूसरे छत्रपती, धर्मरक्षक छत्रपती संभाजी महाराज पूरे भारतवासियों के लिए आदर्श हैं। लेकिन महाराष्ट्र में ‘संभाजी ब्रिगेड’ उनके नाम का एकल उल्लेख कर उनका अपमान कर रहा है। इस विषय पर हमने संगठन के पदाधिकारियों से कई बार पत्राचार किया और मुलाकात भी की, लेकिन सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।”
उन्होंने आगे कहा, “संभाजी ब्रिगेड के प्रवक्ता संतोष शिंदे और अन्य पदाधिकारी एक तरफ छत्रपती संभाजी महाराज का एकल उल्लेख करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं, लेकिन खुद अपनी ही संगठन के नाम में महाराज का नाम अधूरा रखते हैं। जब नाम बदलने की मांग की जाती है, तो वे इसे नजरअंदाज कर देते हैं।”
इसलिए शिवधर्म फाउंडेशन की मांग है कि ‘संभाजी ब्रिगेड’ अपने नाम में ‘धर्मरक्षक छत्रपती संभाजी महाराज’ जोड़े। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो संगठन की मान्यता रद्द कर दी जाए। साथ ही, महाराष्ट्र सरकार को इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने चाहिए और महाराज का अपमान करने वालों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
आंदोलन की चेतावनी
दीपकअण्णा काटे ने ऐलान किया कि यदि 3 अप्रैल तक नाम में बदलाव नहीं किया गया, तो शिवधर्म फाउंडेशन की ओर से महाराष्ट्र भर में आंदोलन किया जाएगा। यह आंदोलन पुणे, सातारा, कोल्हापुर, सांगली, सोलापुर, अहिल्यानगर, जालना, छत्रपती संभाजीनगर, नाशिक, ठाणे और रायगढ़ सहित कई जिलों में तीव्र रूप से किया जाएगा।
_दीपकअण्णा काटे