
पुणे. भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन के सांस्कृतिक प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ‘तात्या की प्राणीकथाएँ’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मराठी कथा के शिल्पकार, वन्यजीवन विशेषज्ञ और चित्रकार कै. व्यंकटेश माडगूळकर की जयंती के उपलक्ष्य में उनकी प्राणीकथाओं पर आधारित यह दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। यह कार्यक्रम शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे ‘भारतीय विद्या भवन’ के सरदार महादेव बळवंत नातू सभागृह (सेनापति बापट रोड) में आयोजित होगा।’व्यंकटेश माडगूळकर अभिधान’ द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र साहित्य परिषद के कार्याध्यक्ष प्रो. मिलिंद जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की संकल्पना, निर्माण और प्रस्तुति ज्ञानदा नाईक ने की है, जबकि निर्देशन मोहन माडगूळकर का है। निर्माण सहयोग राज सांडभोर, आर्या नाईक-दालमिया और नवमी नाईक का है।कथावाचन सचिन भुसारी, राधिका माडगूळकर, विभा ओक, स्वानंद पटवर्धन, मोहन माडगूळकर और शैला मुकुंद करेंगे। पार्श्वसंगीत अभिजीत इनामदार, प्रोजेक्शन प्रसाद कुलकर्णी, ध्वनि संयोजन मालविका माडगूळकर और प्रकाश योजना निकेतन नंदुरबारे द्वारा की जाएगी।
भारतीय विद्या भवन के मानद सचिव प्रो. नंदकुमार काकिर्डे ने पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी। यह कार्यक्रम निःशुल्क है और भारतीय विद्या भवन एवं इन्फोसिस फाउंडेशन के सांस्कृतिक प्रसार कार्यक्रमों की श्रृंखला में 239वां आयोजन है।