
मुंबई. चेंबूर कॉलोनी युवक मंडल के हशू अडवाणी कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन द्वारा अध्ययन अक्षमता विषय पर आधारित “अवधान” नामक लघु फिल्म का उद्घाटन महाराष्ट्र के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील के हाथों उनके शासकीय निवास “सिंहगढ़”, मुंबई में किया गया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. शैलेंद्र देवळाणकर, हशू अडवाणी विशेष शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अस्मिता हुड्डार, सहयोगी प्राध्यापक डॉ. गायत्री शिरूर, डॉ. अमित मिसाळ, सहायक प्राध्यापक निशा कुट्टी, पूनम मिश्रा, उत्तमचंद लेहरचंद ट्रस्ट फाउंडेशन के कबीर भोगीलाल और निखिल पाटील उपस्थित थे।
अध्ययन अक्षमता पर जागरूकता फैलाने का प्रयास
“अवधान” लघु फिल्म के माध्यम से अध्ययन अक्षमता से प्रभावित विद्यार्थियों की समस्याओं, उनकी शिक्षा व्यवस्था और समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म में अध्ययन अक्षमता के लक्षणों को समझाने और बच्चों के विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है। यह फिल्म शिक्षकों, अभिभावकों और समाज को जागरूक करने तथा अध्ययन अक्षमता की पहचान करने के तरीकों पर मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है।
इस विशेष एनिमेटेड फिल्म के लिए प्रख्यात अभिनेता नाना पाटेकर ने अपनी आवाज़ दी है, जिससे इसकी प्रभावशीलता और बढ़ गई है। इस अवसर पर विश्वविद्यालयों में दिव्यांग केंद्र स्थापित करने को लेकर भी व्यापक चर्चा की गई, जिससे विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएं प्रदान की जा सकें।