10 अप्रैल को भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा का आयोजन
श्री जैन समुदाय महोत्सव समिति पुणे के चार संप्रदाय द्वारा आयोजित

पुणे. श्री जैन समुदाय महोत्सव समिति पुणे 1952 से, जैन समुदाय के चार संप्रदाय, श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, श्री दिगंबर जैन समाज हर साल श्री तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी के जन्म (महावीर जयंती) को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल की तरह इस साल भी गुरुवार 10 अप्रैल को भगवान महावीर की प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा श्री गोड़िची पार्श्वनाथ मंदिर, फूलबाला चौक से सुबह ठीक 7.15 बजे प्रारम्भ होकर बोहरी अली, लक्ष्मी रोड, सोन्या मारुति चौक पर प्रातः 8.15 से 8.30 बजे तक सम्पन्न होगी। इस अवसर महापौर, उप महापौर, सांसद, विधायक, पार्षद, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र के गणमान्य लोग महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भव्य शोभा यात्रा का स्वागत करेंगे। यह जानकारी श्री जैर समाज समिति के अध्यक्ष श्री अचल जैन, सचिव श्री अनिता श्री संपत जैन, श्री. समीर जैन ने दी।
अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा जुलूस गणेश पेठ गोबिंद हलवाई चौक बर्डी पूल पालकी विठोबा चौक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर रामोशी गेट टिंबर मार्केट मनमोहन पार्श्वनाथ मंदिर सेवन लव्स चौक से दाहिने हाथ अप्सरा टॉकीज प्रभात प्रेस कटारिबा हाई स्कूल-लक्ष्मी विलास मुकुंदनगर सुजय गार्डन शिवशंकर कार्यालय सातारा रोड आदिनाथ स्टेशन से आगे बढ़ेगा। सुबह 11.45 बजे श्री आदिनाथ जैन स्थानक में गुरु भगवंत, मांगलिक प्रवचन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
10 को ग्रैंड टू व्हीलर अहिंसा रैली 4 बजे का आयोजन
निकाली जाएगी, इसकी रैली की शुरुआत अहिंसा भवन श्री दादाबाड़ी जैन मंदिर राजमगनी स्वर्गगेट सेवन लव चौक-सुजयगार्डन-महाश्रृंगा-मार्केटयार्ड-महेश सोसायटी-बिबवेवाड़ी-हार्वर्ड पार्क-वर्धमानपुरा राजमगनी समाधि ,जयजिनेंद्र प्रतिष्ठान, गंगाधाम चौक आशापुरा मंदिर में होगी।
13अप्रैल रविवार को धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
रविवार 13 को शाम 7 से 10 बजे तक जयजिनेन्द्र प्रतिष्ठान नाजुश्री सांस्कृतिक भवन, गंगाधाम चौक, आईमाता मंदिर रोड, पुणे में श्री जैन समाज उत्सव समिति द्वारा भव्य दिव्य मल्टीमीडिया धार्मिक एवं सांस्कृतिक न भूतों न भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। श्री आदिनाथ भक्त हीलिंग सेंटर, पुणे द्वारा प्रस्तुत, भक्तिमार की अमर कथा का आयोजन किया गया है,जिसमें 100 से अधिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी,एक भव्य दिव्य नाटक, निर्माता-निर्देशक-लेखक-मारली मनोत द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही नवकार महामंत्र पर आधारित नृत्य, कासिकल नृत्य, महिला तकनीक का उपयोग करते हुए आकर्षक गार्था नृत्य और तिर्यंकर भगवान महावीर स्वामीजी के क्लोशा में हरो दिव्या की महा आरती का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम श्री प्रकाश रसिकलालजी धारीबाल माणिकचंद ग्रुप, घोड़नाडी पुणे द्वारा प्रायोजित है।
गुरुवार 10 अप्रैल को विभिन्न मंडलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य दिव्य रक्तदान शिविर का आयोजन कर कम से कम 501 बोतलें एकत्रित की जाएंगी। दिव्यांग, अनय, दृष्टिहीन, मानसिक रूप से विकलांग, बुद्ध आश्रम और पुणे के अनय आश्रम में अंजदान कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जैसे नेत्र शिविर, दंत चिकित्सा शिविर, तथा पशु-पक्षियों के लिए चारे के कटोरे का वितरण किया जाएगा।