ताजा खबरधर्मपुणे

अग्रवालों को अब मारवाड़ी-वैश्य जैसे शाकाहारी समाज के साथ भी रोटी बेटी का रिश्ता करना चाहिए _ कृष्णकुमार गोयल

अग्रवाल समाज फेडरेशन के गोल्डन क्लब का भव्य चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह संपन्न

Spread the love

पुणे. हम अग्रवालों को अब परंपरा से कुछ आगे बढ़कर अब मारवाड़ी-वैश्य जैसे शाकाहारी समाज के साथ भी रोटी बेटी का रिश्ता करना चाहिए। इससे हमारा समाज और समृद्ध होगा और अन्य प्रकार से भी हम सब की प्रगति होगी। यह प्रतिपादन अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने यहां गोल्डन क्लब के स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए किया। अग्रवाल समाज फेडरेशन के गोल्डन क्लब का चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह विगत शाम वाघोली स्थित 24 सीजन्स बैंक्वेट हॉल में भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकिशन गोयल ने पुनः पदभार ग्रहण किया। उनके साथ सचिव सुरेंद्र गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल को भी पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई। भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती गोयल के नेतृत्व में बनी नई कार्यकारिणी में के बी गोयल, रविंद्र अग्रवाल, विजय गुप्ता, अंजू गुप्ता, सुषमा गुप्ता, अंजू अग्रवाल, चेतन अग्रवाल तथा अंजलि अग्रवाल शामिल हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोनावला स्थित माता महालक्ष्मी अग्रसेन पैलेस के ट्रस्टी विनोद मित्तल जी थे। विशेष अतिथि के रूप में सत्य सनातन धर्मानुरागी प्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपति पवन सराफ तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू सराफ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, उपाध्यक्ष विनोद बंसल, सचिव सीए के एल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम गोयल, कोर कमेटी के नंदलाल गुप्ता, मदनलाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल तथा नितिन अग्रवाल सहित महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीता अग्रवाल, यूथविंग अध्यक्ष विकास गर्ग एवं अन्य अनेक क्लबों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

समारोह में गत वर्ष के कार्यों की सराहना की गई और भविष्य में और अधिक भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि फेडरेशन के सभी मंच बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और आगे भी और अधिक उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे। समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि अग्रवाल समाज को अब मारवाड़ी वैश्य जैसे शाकाहारी समाज के साथ भी रोटी बेटी का रिश्ता करना चाहिए। इससे हमारा संबंध और भी प्रगाढ़ होगा और सामाजिक एकता को बल मिलेगा।

गोल्डन क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयकिशन गोयल ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करते हुए क्लब की उपलब्धियों का उल्लेख किया और बताया कि क्लब की सदस्य संख्या अब 175 हो चुकी है और नए सदस्य भी लगातार जुड़ रहे हैं.

भूतपूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती गोयल ने समाज में वर्तमान में बढ़ती विवाह संबंधी समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और सुझाव दिया कि क्लब के माध्यम से योग्य युवक-युवतियों के बायोडाटा एकत्र कर आपस में परिचर्चा कर रिश्ते जोड़ने का प्रयास किया जाए।

मुख्य अतिथि विनोद मित्तल जी ने सभी को लोनावला स्थित अग्रसेन पैलेस का अधिक से अधिक उपयोग करने का अनुरोध किया और कहा कि यह स्थान अग्रवाल समाज की शान है।

विशेष अतिथि पवन सराफ जी ने अपने संबोधन में हाल ही में कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में सनातन धर्म के लोगों की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए समाज को अपने धर्म, संस्कृति और ग्रंथों के ज्ञान से बच्चों को सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूलों में धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा का समावेश अनिवार्य किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान पुरानी समिति के सदस्यों का सम्मान एवं नई समिति का स्वागत किया गया। इसके पश्चात प्रसिद्ध हास्य कलाकार अमित हवलदार ने विभिन्न हास्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को खूब हंसाया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में चाय-नाश्ते का आनंद लिया गया और कार्यक्रम के बाद शानदार भोजन की व्यवस्था थी।गोल्डन क्लब एक ऐसा अद्वितीय मंच है जो 50 वर्ष की आयु पार कर चुके व्यक्तियों के लिए समर्पित है — चाहे वे अकेले हों या दंपति के रूप में। क्लब सदस्यों के लिए बस की व्यवस्था भी की जाती है तथा हर वर्ष कम से कम छह प्रमुख कार्यक्रम एवं दो टूर आयोजित किए जाते हैं। आगामी टूर का विवरण भी शीघ्र ही साझा किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और गोल्डन क्लब की सराहना करते हुए इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!