यवत गांव में एक बार फिर तनाव,आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी हिंसा

पुणे, 1 अगस्त: जिले के दौंड तालुका स्थित यवत गांव में आज एक बार फिर से दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की उठीं, इसकी वजह से पूरे इलाके में तनाव और भय का माहौल बन गया। यह हिंसक छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अपमान और सोशल मीडिया पर की गई एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद भड़का उठी। दोपहर 12 बजे के बाद यवत का साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया गया और भीड़ ने कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
चार दिन पहले नीलकंठेश्वर मंदिर परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के अपमान की घटना सामने आई थी। इस घटना को लेकर पहले से ही जनाक्रोश था। इसी बीच शुक्रवार को एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट ने माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया।
शिवाजी प्रतिमा अपमान की घटना के बाद फिर भड़का विवाद
यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि 26 जुलाई 2025 को गांव यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ हुई थी, जिसके चलते पहले से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था। मंदिर परिसर में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी शिवाजी महाराज की प्रतिमा को अमित उर्फ अमीन पापा सैय्यद नामक व्यक्ति ने नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद गांव में तनाव बढ़ते तनाव को देखकर यवत पुलिस ने आरोपी अमित को 31 जुलाई को गिरफ्तार किया और प्राथमिक पूछताछ में ही उसने अपराध कबूल किया।
प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। फिलहाल यवत गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल है और पुलिस की निगरानी में हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।