
पुणे । मंगलवार पेठ स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन के पास आंबेडकर स्मारक निर्माण की मांग को लेकर 15 अगस्त को होने वाले ठिया आंदोलन को मुस्लिम समुदाय ने समर्थन देने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र मुस्लिम फाउंडेशन के अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक एड. हाजी गफूर पठान ने बताया कि मुस्लिम समाज बड़ी संख्या में इसमें शामिल होगा।
कोंढवा स्थित सतेज हॉल में रिपब्लिकन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल डंबाळे की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज की बैठक हुई, जिसमें आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लिए कार्य करने पर राहुल डंबाळे का सत्कार भी किया गया।
राहुल डंबाळे ने कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा से आंबेडकरी विचारधारा से जुड़ा रहा है और इस समर्थन से आंदोलन की ताकत बढ़ी है। एड. हाजी गफूर पठान ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को जोड़कर अधिक से अधिक मुस्लिम समाज आंदोलन में लाया जाएगा।
बैठक में हसीनाताई इनामदार, आबीद सय्यद, जमीर कागजी, जावेद शेख, एजाज पठान, बिलाल पटेल, सज्जन कवडे सहित कई मान्यवर उपस्थित थे। पिछली बैठक में भी रशीद शेख, आयुब शेख, रफिक शेख, मेहबूब नदाफ, रईस सुंडके, मुक्तार शेख, हाजी फिरोज शेख, जावेद शेख, अंजुम इनामदार, जुबेर मेमन, सलीम पटेल, आसिफ खान आदि ने समर्थन जताया था।