मनोरंजन

‘महावतार नरसिम्हा’ के ओटीटी रिलीज़ की खबरों पर लगा विराम, मेकर्स ने अफवाहों से किया इनकार

Spread the love

क्लीम प्रोडक्शन्स की महावतार नरसिम्हा, होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास बना रही है। इस फिल्म ने देशभर के दर्शकों के दिल जीत लिए हैं। यह सिर्फ हिट नहीं, बल्कि एक खास फिल्म बन चुकी है। सिनेमाघर लगातार फुल हो रहे हैं और दर्शकों की भीड़ हर दिन बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी तेज़ रफ्तार अभी थमने का नाम नहीं ले रही।

होम्बले फिल्म्स ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ताकतों में से एक है, और एक और यादगार हिट दी है। हालांकि, फिल्म के ओटीटी पर आने की अफवाहें फैल रही थीं, लेकिन मेकर्स ने इन सारी अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

सोशल मीडिया पर यह ऐलान करते हुए मेकर्स ने लिखा –

“हम ‘महावतार नरसिम्हा’ को लेकर दर्शकों के उत्साह और ओटीटी की चर्चा के लिए आभारी हैं — लेकिन फिलहाल, यह फिल्म केवल दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल रही है।

अभी तक किसी भी ओटीटी डील को फाइनल नहीं किया गया है।

कृपया सिर्फ हमारे आधिकारिक हैंडल से आने वाले अपडेट पर ही भरोसा करें।

आपका भरोसा ही सनातनी गरज को ताकत देता है!”

https://www.instagram.com/p/DM-AtGLpYdD/?igsh=MTExajJudXhkZzVpcQ==

होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर इस ग्रैंड एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी की आधिकारिक लाइनअप जारी कर दी है, जो अगले एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा बताएगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत होगी महावतार नरसिम्हा (2025) से, इसके बाद आएंगे महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037)। ये यूनिवर्स भारतीय माइथोलॉजी को नई तकनीक और भव्यता के साथ दर्शकों के सामने पेश करेगा।

महावतार नरसिम्हा का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है, और इसे शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई ने क्लीम प्रोडक्शंस के तहत प्रोड्यूस किया है। होम्बले फिल्म्स के साथ मिलकर, जो अपनी आकर्षक कंटेंट के लिए जानी जाती है, यह पार्टनरशिप अलग अलग एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक सिनेमाई मास्टरपीस पेश करने का लक्ष्य रखती है। इस फिल्म को शानदार विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी के साथ, 3ड और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!