ताजा खबरपुणेब्रेकिंग न्यूज़
राज्य सरकार एसटी कर्मचारियों के साथ मजबूती से खड़ी – उपमुख्यमंत्री अजित पवार

पुणे। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि राज्य सरकार एसटी महामंडल और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है।
वे हडपसर स्थित विठ्ठल तुपे नाट्यगृह में आयोजित महाराष्ट्र एसटी कामगार संघ के महासचिव हनुमंत ताटे के अमृत महोत्सव और कामगार सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल में वेतन संकट के समय भी सरकार ने सहायता की। अब एसटी स्थानकों के पीपीपी विकास के लिए 98 साल तक के अनुबंध का नया नीति लागू होगी। डीज़ल खर्च बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री उदय सामंत, कामगार नेता बाबा आढाव सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे और श्री ताटे व उनकी पत्नी का सम्मान किया गया।