मराठी
श्री गोडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर सुधीरभाई शहा की नियुक्ति

पुणे। पुणे के करीब 350 साल पुराने श्री गोडी पार्श्वनाथ जैन मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर सुधीरभाई सुमतीलाल शहा को चुना गया है। वे पिछले 55 वर्षों से मंदिर से जुड़े हैं और धार्मिक व सामाजिक सेवा में अग्रणी रहे हैं। उनका चयन ट्रस्टी भूपेंद्र शहा, भरत शहा, धीरूभाई शहा, राजीव शहा व चिराग दोशी की उपस्थिति में किया गया।