पुणे में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन विस्तार को लेकर आंदोलन तेज

पुणे। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन के विस्तार और राष्ट्रीय स्मारक निर्माण की मांग को लेकर आंबेडकरी समाज आक्रमक हुआ है। विस्तारीकरण कृती समिती पुणे ने 15 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
समिति ने आरोप लगाया कि मंगळवार पेठ स्थित सर्वे नं. 405 की आरक्षित जमीन को 2000 में भवन विस्तार के लिए मंजूरी मिलने के बावजूद, 2024 में निजी कंपनी को 60 साल की लीज़ पर दे दी गई, जो पूरी तरह अवैध है।
मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार व एकनाथ शिंदे ने भवन को जमीन देने का आश्वासन तो दिया, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया, जिससे समाज में रोष है।
माधुरी मिसाल पर नाराजगी:
राज्यमंत्री माधुरी मिसाल द्वारा इस जमीन को कैंसर हॉस्पिटल के लिए देने की घोषणा पर भी आंबेडकरी समाज ने विरोध जताया है। उनका आरोप है कि मिसाळ जानबूझकर समाज की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही हैं।
समिति ने मांग की है कि भवन विस्तार, स्मारक, शोध व अध्ययन केंद्र जल्द शुरू किए जाएं, अन्यथा आंदोलन और तीव्र किया जाएगा।