दफनभूमि आरक्षण रद्द न किया तो होगा तीव्र आंदोलन – जयदीप खापरे

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका द्वारा जारी किए गए प्रारूप विकास आराखड़े में प्रभाग क्रमांक 19 के अंतर्गत आरक्षण क्रमांक 260, 262 व 264 पर दफनभूमि का आरक्षण प्रस्तावित किया गया है। यह आरक्षण शैक्षणिक संस्थाओं व रिहायशी इलाकों के नजदीक होने से नागरिकों ने कड़ी आपत्ति जताई है।
विकास आराखड़े के विरोध में आयोजित बैठक में भाजपा प्राधिकरण मंडल अध्यक्ष जयदीप गिरीश खापरे, आमदार उमा खापरे और 250 से अधिक नागरिकों ने लिखित आपत्तियां दर्ज कीं। जयदीप खापरे ने कहा कि यह आरक्षण पवना नदी के किनारे है, जिससे नदी प्रदूषण और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा हो सकता है।
खापरे ने प्रशासन से यह आरक्षण रद्द कर अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के लिए जमीन का उपयोग करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह आरक्षण रद्द नहीं किया गया तो चिंचवड प्राधिकरण भाजपा मंडल व स्थानीय नागरिक आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे और अब भाजपा की विधायक उमा खापरे ने भी विकास आराखड़ा रद्द करने की मांग की है।