ताजा खबरपुणेमहाराष्ट्रशहर

राजा दिनकर केलकर संग्रहालय के विस्तार को मिली गति, बावधन में बनेगा ‘म्यूज़ियम सिटी’

उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में संग्रहालय विस्तार पर उच्चस्तरीय बैठक

Spread the love

बावधन में प्रस्तावित ‘म्यूज़ियम सिटी’ का नाम रहेगा ‘राजा दिनकर केलकर म्यूज़ियम सिटी’

पुणे/ मुंबई । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में राजा दिनकर केळकर संग्रहालय के विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें तय किया गया कि पुणे के बावधन बुद्रुक इलाके में 6 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य संग्रहालय बनाया जाएगा, जिसे “म्यूज़ियम सिटी” कहा जाएगा और इसका नाम राजा दिनकर केळकर के नाम पर ही रहेगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संग्रहालय के निर्माण के लिए प्रसिद्ध आर्किटेक्ट की नियुक्ति हेतु एक प्रशासनिक समिति बनाई जाएगी। विस्तृत परियोजना आराखड़ा (डिटेल प्लान) तैयार होने के बाद सरकार इसकी निधि भी उपलब्ध कराएगी। यह जानकारी कसबा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत रासने ने दी।

राजा दिनकर केळकर संग्रहालय में 14वीं सदी से जुड़ी 20,000 से अधिक ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रह है, परंतु जगह की कमी के कारण वर्तमान में केवल 11% वस्तुएं ही जनता के दर्शन हेतु खुली हैं। इस पृष्ठभूमि में राज्य सरकार द्वारा संग्रहालय के विस्तार के लिए बावधन में 6 एकड़ भूमि पहले ही प्रदान की जा चुकी है।

बैठक में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील, विधायक हेमंत रासने, सांस्कृतिक कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव विकास खरगे, नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगोपाल देवरा, वित्तीय सुधार सचिव श्रीमती शैला ए, वित्त व नियोजन सचिव राजेश देशमुख उपस्थित थे। वहीं पुणे से वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार और जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी शामिल हुए।

बैठक के बाद विधायक हेमंत रासने ने कहा, “उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नया संग्रहालय निर्माण गुणवत्तापूर्ण, आकर्षक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से हो। कसबा क्षेत्र के विधायक के रूप में मैं शिवकालीन, पेशवेकालीन और पुणे की ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने के लिए सतत प्रयासरत हूं। शनिवारवाड़ा समेत कई ऐतिहासिक धरोहरों के पुनरुद्धार हेतु प्रयास जारी हैं। मुझे विश्वास है कि भविष्य में यह ‘म्यूज़ियम सिटी’ अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाएगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button