फिल्मी स्टाइल में खड़की पुलिस ने मकोका और हत्या के प्रयास में फरार दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

पुणे . खड़की पुलिस की अपराध शाखा ने फिल्मी अंदाज़ में पीछा करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इन दोनों पर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज था और वे बीते छह महीनों से फरार थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजेश उर्फ दाद्या नवनाथ घायाळ ( डॉल्फिन चौक, अपर बिबवेवाडी) और करण उर्फ कऱ्या सुरेश जाधव ( पड्याळ वस्ती, बोपोडी, पु) हैं। इन दोनों के खिलाफ खड़की थाने में गु.र.क्र. 44/2025 के तहत मामला दर्ज है।
इन फरार आरोपियों की तलाश करने का आदेश सहायक पुलिस आयुक्त विठ्ठल दबडे (सो)ने खड़की पुलिस की अपराध शाखा को दिए थे। जिसके अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप फुलपगारे (सो.) और अपराध निरीक्षक दत्तात्रय बागवे के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाई गई।
जांच के दौरान पुलिस उपनिरीक्षक चौगले के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारी अनिकेत भोसले ने तकनीकी विश्लेषण और अथक मेहनत के बल पर आरोपियों के सक्रिय मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपियों को हिरासत में लिया। इस दौरान आरोपियों ने कई बार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करने के बावजूद, टीम ने हार नहीं मानी और उन्हें हिरासत में लिया।आखिरकर एक ठोस जानकारी के आदर पर पुलिस अं.आबा केदारी, सुधाकर राठोड और ऋषिकेश दिघे ने जाल बिछाया गया,लेकिन जैसे ही आरोपियों को पुलिस की भनक लगी, वे मौके से भाग निकले। परंतु पुलिस ने सवा दो किलोमीटर तक पीछा कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया।