रुद्रांग वाद्यपथक ट्रस्ट का वाद्य पूजन और सराव आराधना समारोह उत्साह के साथ सम्पन्न

पुणे – रुद्रांग वाद्यपथक ट्रस्ट, पुणे द्वारा आयोजित भव्य वाद्य पूजन एवं सराव शुभारंभ समारोह का आयोजन पुणे के दत्तवाड़ी स्थित ग्राउंड झीरो परिसर में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षण तथा संसदीय कार्य मंत्री एवं कोथरूड से विधायक मा. चंद्रकांतदादा पाटील के शुभहस्ते किया गया।
कार्यक्रम में पुणे भाजपा के सरचिटणीस पुनित दादा जोशी, ढोल-ताशा महासंघ के अध्यक्ष पराग ठाकूर सर, सामाजिक कार्यकर्ता अमोल शुक्ला और भरत अमदापुरे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर पुणे शहर के विभिन्न ढोल-ताशा पथकों के पदाधिकारी, वादक कलाकार, गणेशोत्सव मंडलों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से रुद्रांग वाद्यपथक ट्रस्ट ने आगामी गणेशोत्सव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। वाद्य पूजन के साथ ही नये सराव सत्र का भी विधिवत शुभारंभ हुआ। पारंपरिक परिधान में ढोल-ताशा वादन, रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और ऊर्जा से भरपूर वातावरण ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस भव्य आयोजन की संकल्पना और सफल कार्यान्वयन रुद्रांग वाद्यपथक ट्रस्ट व अखिल बाजीराव रोड रामनवमी उत्सव समिती ट्रस्ट, पुणे के संस्थापक अध्यक्ष अमर लक्ष्मण भालेराव (तात्या) के नेतृत्व में किया गया। रुद्रांग वाद्यपथक पिछले 9 वर्षों से पुणे शहर के गणेशोत्सव, पालखी, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।इस शुभारंभ के साथ ही आगामी गणेशोत्सव की तैयारी में उत्साह और जोश का संचार हुआ है।