मराठी

एफसी रोड का ‘कैफे गुडलक’ मुश्किल में; बन मस्का में कांच के टुकड़े मिलने पर एफडीए ने रद्द किया लाइसेंस, होटल सील

Spread the love

पुणे। एफसी रोड पर स्थित पुणे का मशहूर ‘कैफे गुडलक’ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक चौंकाने वाले वीडियो के चलते बड़ी मुसीबत में फंस गया है। इस वीडियो में कैफे के लोकप्रिय बन मस्का में कांच के टुकड़े पाए जाने का दावा किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैफे का फूड लाइसेंस रद्द कर दिया है और कैफे को अस्थायी रूप से बंद कर ताले जड़ दिए हैं।

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

एक दंपति ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने कैफे गुडलक में जो बन मस्का खाया, उसमें कांच के टुकड़े निकले। यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। इसके बाद एफडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर कैफे की गहन जांच की।

जांच में सामने आईं गंभीर खामियां

एफडीए की जांच में साफ-सफाई और खाद्य सुरक्षा मानकों के कई गंभीर उल्लंघन सामने आए। किचन में टाइल्स टूटे हुए थे, डस्टबिन पानी से भरा और खुला पड़ा था, फ्रीज बेहद गंदा पाया गया, कर्मचारियों की हेल्थ चेकअप रिपोर्ट और पानी की टेस्टिंग से संबंधित कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था।

एफडीए के सहआयुक्त सुरेश अन्नापुरे ने बताया, “कैफे में साफ-सफाई की बेहद कमी थी, जिससे खाद्य सुरक्षा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा था। हमने बन मस्का के नमूने प्रयोगशाला भेजे हैं और जांच पूरी होने तक कैफे बंद रहेगा।”

कैफे फिर कब खुलेगा?

एफडीए ने स्पष्ट किया है कि जब तक कैफे प्रबंधन सभी खामियों को दूर नहीं करता और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराता, तब तक उन्हें फूड लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। ऐसे में यह कहना फिलहाल मुश्किल है कि कैफे गुडलक कब तक फिर से चालू होगा।

ग्राहकों में नाराजगी

इस घटना से पुणे के नागरिकों में खासा रोष है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कैफे की लापरवाही की कड़ी आलोचना की है। शहर का यह प्रतिष्ठित कैफे लंबे समय से युवाओं और परिवारों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button