क्राइमताजा खबरपुणे

औंध में ब्रेमेन चौक के पास करंट लगने से दो युवकों की मौत

Spread the love

पुणे। औंध के ब्रेमेन चौक के पास बिजली की डीपी (डिस्ट्रीब्यूशन पैनल) से करंट लगने के कारण दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान विनोद चिंतामण क्षीरसागर (उम्र 29 वर्ष, ऑटो चालक, निवासी कस्तूरबा गांधी वसाहत, औंध) और सौरभ विजय निकाळजे (उम्र 27 वर्ष, नौकरीपेशा, निवासी कोथरूड) के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, औंध के ब्रेमेन चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के नजदीक दोनों युवक महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (MSEB) की डीपी के संपर्क में आ गए, जिससे उन्हें जबरदस्त करंट लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

13 जुलाई की रात जब विनोद घर नहीं लौटा, तब उसकी मां ने चिंतित होकर चतु:श्रृंगी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि ब्रेमेन चौक के पास दो युवक बेहोश अवस्था में पड़े हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एमएसईबी कर्मचारियों की मदद से बिजली आपूर्ति बंद कर मृतकों के शव बाहर निकाले।

चतु:श्रृंगी पुलिस थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। इस हादसे ने शहर में खुले और असुरक्षित बिजली उपकरणों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!