‘बैंड कला विकास प्रतिष्ठान’ की ओर से पुनीत बालन सम्मानित
डीजे मुक्त गणेशोत्सव की पहल का स्वागत

पुणे : गणेशोत्सव में डीजे लगानेवाले मंडलों को मदद न करने का निर्णय लेकर सही मायने में गणेशोत्सव मनाने के लिए आगे आए हुए युवा उद्योजक पुनीत बालन को ‘बैंड कला विकास प्रतिष्ठान’ सम्मानित किया गया।
‘पुनीत बालन ग्रुप’ के अध्यक्ष पुनीत बालन हर साल गणेशोत्सव में गणेश मंडलों को बड़े पैमाने पर आर्थिक सहयोग देते है। इसके अलावा ढोल ताशा पथकों को भी उनका काफी सहयोग रहता है। गणेशोत्सव में विसर्जन जुलूस में डीजे लगाने के कारण नागरिकों को तकलीफ होती है। साथ ही डीजे के कारण अनेकों को शारीरिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर बालन ने इस साल का गणेशोत्सव डीजे मुक्त करने का संकल्प किया है। इसलिए डीजे लगानेवाले गणेश मंडलों को विज्ञापन प्रायोजक के माध्यम से मदद न करने का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय का सभी स्तर से स्वागत किया जा रहा है। बालन द्वारा अपनाई गई इस ठोस भूमिका का ‘बैंड कला विकास प्रतिष्ठान’ द्वारा स्वागत कर बालन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के ओंकार आढ़ाव, औदुंबर शिंदे, हेमंत माने, सुवन गवली, बालासाहब आढ़ाव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोट
“पुणे के गणेशोत्सव को एक वैभवशाली परंपरा है। इसलिए यह देखना जरूरी है कि, इस परंपरा को कहीं पर भी ठेस न पहुंचे। साथ ही इस परंपरा को अगली पीढ़ी तक ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। यही सोचकर डीजे का उपयोग करनेवाले मंडलों को सहयोग न देने का निर्णय लिया गया और अब इसका सभी स्तर से स्वागत हो रहा है। यह महत्वपूर्ण बात है। विशेष बात यह है कि, इस पहल में मंडलों का साथ मिल रहा है जिस कारण यह गणेशोत्सव ऊंचाई पर ले जाने में काफी सहयोग मिलेगा।”
– पुनीत बालन (अध्यक्ष, पुनीत बालन ग्रुप)