पवना धरण से आज 1400 क्युसेक्स विसर्ग शुरू
नदीकाठ के नागरिको सतर्क रहने की अपील

खडकवासला पाटबंधारे विभाग ने जारी किया महत्त्वपूर्ण सूचना
पुणे, 25 जुलाई (प्रतिनिधि): कल रात से लागतार हो रही बारिश के चलते पवना धरण में जलसाठा 83.16% तक भर चुका है,और पाणलोट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से धरण में जलप्रवाह तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में खडकवासला पाटबंधारे विभाग द्वारा धरण से नियंत्रित विसर्ग करने का निर्णय लिया गया है।
विभाग की ओर से जारी निवेदनानुसार, आज (25 जुलाई) सुबह 11:00 बजे से पवना धरण से 1400 क्युसेक्स की दर से नदीपात्र में पानी छोड़ा जाएगा। यह विसर्ग पूर्णतः नियंत्रित पद्धति से किया जाएगा, परंतु पाणलोट क्षेत्र में वर्षा की तीव्रता के अनुसार विसर्ग की मात्रा में वृद्धि या कमी की संभावना बनी हुई है।
नदी किनारे के नागरिकों से सतर्क रहने की अपील:
कोई भी व्यक्ति नदीपात्र में प्रवेश न करे।नदी किनारे लगे पंप, कृषि औजार, जनावरे और अन्य सामग्रियाँ तुरंत सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें।सखल भागों में रहने वाले नागरिकों को समय पर सूचित किया जाए।किसी भी आपात परिस्थिति में जलसंपदा विभाग व प्रशासन को तुरंत सूचित करें।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इस कार्यवाही का उद्देश्य धरण की सुरक्षा और नदी किनारे बसे नागरिकों की जान-माल की रक्षा करना है।