13 दिसम्बर से दादावाड़ी टेम्पल ट्रस्ट, पुणे में पौष दसम मेला (अट्ठम) का भव्य आयोजन

पुणे, 02 दिसंबर 2025 .श्री जैन श्वेताम्बर दादावाड़ी टेम्पल ट्रस्ट, पुणे द्वारा इस वर्ष पौष दसम मेला (अट्ठम/तेला) का प्रतिष्ठित धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम 13 से 15 दिसंबर 2025 तक दादावाड़ी परिसर में संपन्न होगा।
ट्रस्ट ने बताया कि उत्तर पारना 12 दिसंबर को तथा पारना 16 दिसंबर को रखा गया है। यह पूरा आयोजन डॉ. मुनिराज श्री लाभेश विजय जी महाराज साहेब की निश्रा में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के लाभार्थी सुभाष ज्वैलर्स, सेंटर स्ट्रीट, कैंप, पुणे हैं।
दादावाड़ी प्रबंधन समिति के अनुसार, इस बार अट्ठम तप के लिए नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे समय रहते अट्ठम तप में अपना नाम दर्ज कराएँ। आयोजन को लेकर समाज में विशेष उत्साह का वातावरण है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है।



