रत्नमहल में विराजमान होंगे भाऊसाहेब रंगारी गणपति बाप्पा
उत्सव प्रमुख तथा ट्रस्टी पुनीत बालन की घोषणा

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति मंदिर में वासा पूजन समारोह संपन्न; गणेश मंडल के कार्यकर्ताएं पुलिस जैसे कार्य करें – अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश बनसोडे का आह्वान
पुणे : संपूर्ण विश्व में प्रसिध्द पुणे के गणेशोत्सव में शामिल होने के लिए हर साल लाखों भक्त आते हैं लेकिन उसकी तुलना में पुलिस कर्मियों की संख्या कम होती है। इसलिए गणेश मंडल का प्रत्येक कार्यकर्ता पुलिस जैसा ही कार्य करें यह आह्वान पश्चिम विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश बनसोडे ने किया।
हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणपति ‘श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट’के मंडप का वासा पूजन अर्थात धार्मिक विधि संपन्न हुए। इस अवसर वर बनसोडे बोल रहे थे। इस समय ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख तथा ट्रस्टी पुनीत बालन, सहायक पुलिस आयुक्त साईनाथ ठोंबरे, श्रीमंत दगडुशेठ हलवाई गणपति मंडल के सुनिल रासने, तुलसीबाग मंडल के विकास पवार, तांबडी जोगेश्वरी मंडल के प्रशांत टिकार, कसबा गणपति मंडल के श्रीकांत शेटे, छत्रपति राजाराम मंडल के अरुण गवले, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति के अध्यक्ष संजीव जावले, पुलिस निरीक्षक प्रशांत भुरुमे, संतोष पांढरे, अरुण घोड़के समेत पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इस समय बनसोडे ने कहा कि, “हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक गणेश मंडल के वासा पूजन समारोह में शामिल होने का सम्मान देने के कारण मैं ट्रस्ट का आभारी हूं। अब गणेशोत्सव की शुरूआत होने जा रही है। यह उत्सव निर्विघ्न रूप से संपन्न होने हेतु रंगारी ट्रस्ट समेत सभी गणेश मंडलों के कार्यकर्ताओं की हमें मदद होगी ऐसा विश्वास है।”
उक्त वासा पूजन समारोह से पहले रंगारी भवन में बाप्पा की आरती हुई। इस समय शिवमुद्रा ढोल ताशा पथक ने किए हुए वादन ने उपस्थित गणेश भक्तों की दाद बटोरी।
कोट
“श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट द्वारा आयोजित इन धार्मिक विधि समारोह से गणेशोत्सव की शुरूआत हुई है। इस साल हम रत्नमहल की झांकी करेंगे। भारत के अलग अलग प्रकार के आभूषण तथा मोतियों का मिलाप रत्नमहल में देखने को मिलेगा। पिछले दो सालों से हम रथ को बैलजोड़ी न लगाने का निर्णय लिया है जो इस साल भी कायम रहेगा।”
पुनीत बालन (उत्सव प्रमुख एवं ट्रस्टी)