क्राइमताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

खड़की पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में लूटपाट करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार

खड़की पुलिस की सफल कार्रवाई

Spread the love

पुणे. पुणे के वाकडेवाड़ी बस स्टैंड परिसर में हुई एक गंभीर घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। अकोला से बुद्धिबल प्रतियोगिता में भाग लेने आए युवक पर बस स्टैंड पर सुबह के वक्त लोहे की रॉड से हमला कर उसके पैसे जबरन छीन लिए। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, यह घटना 25 जुलाई को हुई । इस मामले में आरोपी अक्रम सलीम मुलाणी (25 ,920 कसबा पेठ कागदीपुरा ) को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में प्रसाद रमेशराव खेडकर ( 31केशव नगर, अकोला) गंभीर रूप से घायल हुए है।

अधिक जानकारी के अनुसार, खड़की पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह कदम को सूचना मिली कि ,इसके बाद उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पुलिस उपनिरीक्षक दिग्विजय चौगले के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाया गया। इसके बाद

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सूझबूझ की बदौलत पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार किया।सुधाकर राठौड़ और गालिब मुल्ला को गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला कि असली आरोपी का नाम अक्रम है और वह भवानी पेठ क्षेत्र में छिपा हुआ है।खड़की पुलिस की टीम ने सादी वर्दी में जाकर इलाके में जाल बिछाया और आरोपी के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने शुरू में गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

यह सफल कार्रवाई में व.पो. नि . विक्रमसिंह कदम साहेब मार्गदर्शन में और पो.उ.नि. चौगले यांच्या नेतृत्व में पो.ह. शशी सपकाळ, प्रताप केदारी, शशांक डोंगरे, दिनेश भोई, अनिकेत भोसले, ऋषिकेश दिघे, तसेच पो.कॉ. सुधाकर राठोड व गालिब मुल्ला ने किया। इस मामले में आरोपी के खिलाफ गु.र.नं. 223/2025 के तहत भारतीय नागरी सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 309(6), 311 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!