पानी के लिए तरसते बोपोडीवासियों को अब मिलेगा समाधान!
चिकलवाड़ी पानी टंकी का कार्य पूर्ण, जल्द शुरू होगी सप्लाय

अमित जावीर की सतत पहल को सफलता
पुणे | बोपोडी क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। चिकलवाड़ी की बहुप्रतीक्षित पानी टंकी का कार्य 15 नवम्बर 2024 को पूर्ण हो चुका है, और L&T द्वारा पाइपलाइन जोड़ने का कार्य भी संपन्न हो गया है। कल से इसका ट्रायल शुरू होने जा रहा है, और अगले 4–5 दिनों में इस क्षेत्र का 5 वर्षों से लंबित पानी संकट समाप्त होने हो जायेगी
इस मौके पार पुणे शहर सरचिटणीस राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अमित जावीर ने जानकारी देते हुए बताया कि “वर्ष 2020 से 12 अगस्त 2024 तक मैंने और विजय जाधव (राष्ट्रवादी काँग्रेस) ने लगातार पाणीपुरवठा विभाग व तत्कालीन पालक मंत्री अजित दादा पवार को पत्रों के माध्यम से इस मुद्दे पर दबाव बनाया। यह आंदोलन मेरे द्वारा ही शुरू किया गया था।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस टंकी के लिए ₹2.45 करोड़ की निधि 2016 में तत्कालीन नगरसेविका अर्चना ताई कांबळे के प्रस्ताव पर स्थायी समिति द्वारा मंजूर की गई थी, जब राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रशांत जगताप महापौर थे। लेकिन सरकार बदलते ही यह काम रुक गया और नागरिक पानी के लिए परेशान होते रहे।
इस विषय की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा सदस्य सिद्धार्थ दादा ने भी सक्रियता दिखाई, और लगातार पत्राचार और दबाव के चलते 12 अगस्त 2024 को अजित दादा पवार द्वारा PMC आयुक्त को तत्काल निर्देश दिए गए। इसके बाद 1 अक्टूबर 2024 से कार्य फिर शुरू हुआ और 15 नवम्बर 2024 को कार्य पूर्ण हुआ। पाइपलाइन जुड़ने के बाद अब सप्लाय देने की तैयारी अंतिम चरण में है।
कोट
“आज जब यह कार्य पूर्ण हुआ है, तब वही लोग श्रेय लेने को आगे आएंगे, जिन्होंने वर्षों तक नागरिकों की उपेक्षा की। लेकिन जनता को अब सोचना चाहिए कि असली काम किसने किया और कौन सिर्फ दिखावा करता रहा।”–अमित जावीर,पुणे शहर सरचिटणीस राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी.