धर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

अग्रवाल समाज फेडरेशन महिला समिति आयोजित भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल हुए करीब 700 श्रद्धालु

सात वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन, शिवभक्ति से गूंज उठा पुणे

Spread the love

पुणे,  अग्रवाल समाज फेडरेशन की महिला समिति द्वारा इस वर्ष भी सातवीं बार पारंपरिक कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पुणे के विश्रांतवाडी स्थित प्राचीन सोमेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर यात्रा येरवडा के प्रसिद्ध तारकेश्वर महादेव मंदिर तक श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई।

इस धार्मिक यात्रा में पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों — पिंपरी-चिंचवड़, निगड़ी, हडपसर, खड़की, दापोडी, खराडी, वाघोली, बड़गांव, येरवडा, विश्रांतवाडी आदि से आए 600 से 700 भक्तों ने सहभाग लिया। भगवान शिव के जयकारों और भजनों से वातावरण गूंज उठा। यात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-ताशे और रजत रथ पर सवार शिव-पार्वती की सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

इस अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल, उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल, सचिव सीए के एल बंसल, कोषाध्यक्ष श्याम गोयल, सहसचिव नितिन अगरवाल, सह-कोषाध्यक्ष मनोज फकीरचंद अग्रवाल, कोर कमेटी सदस्य एम बी अग्रवाल, नंदलाल गुप्ता सहित गोल्डन क्लब अध्यक्ष जयकिशन गोयल, युवा अध्यक्ष विकास गर्ग, करन मनोज अग्रवाल और ‌अग्रोहा विकास ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गुप्ता, हडपसर समाज से सतीश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, विश्रांतवाडी से राजेश गर्ग व उनकी कार्यकारिणी, महिला अध्यक्ष दर्शना गर्ग, येरवडा से अनिल गोयल, आनंद गोयल और आतिष गोयल की उपस्थिति रही।

यात्रा को सफल बनाने में सोमेश्वर मंदिर ट्रस्ट के राधेश्याम अग्रवाल एवं परिवार, विश्रांतवाडी अग्रवाल समाज ट्रस्ट, अग्रसेन हाई स्कूल की कार्यकारिणी, नीलेश अग्रवाल, तनिष फायर वर्क्स, चंद्रकांत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, हरी गंगा सोसायटी के सुरेंद्र ओमप्रकाश मंगल और उनके परिवार का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित महाप्रसाद का लाभ सभी श्रद्धालुओं ने येरवडा में उठाया। विश्रांतवाडी के अग्रसेन हाई स्कूल द्वारा सभी भक्तों के लिए अल्पाहार के पैकेटों की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।

अपने उद्बोधन में फेडरेशन अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने कहा, “यह यात्रा केवल भक्ति और आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज की एकता और संगठन की शक्ति का भी परिचायक है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं और युवाओं में धार्मिक चेतना जाग्रत करते हैं।” उन्होंने अनूप सुरेंद्र मंगल और प्रिया अनूप मंगल द्वारा शिव-पार्वती की वेशभूषा में प्रस्तुत झांकी की भी विशेष सराहना की।

इस आयोजन की सूत्रधार महिला समिति की अध्यक्ष नीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष मीना गोयल, उषा तुलस्यान, सचिव लक्ष्मी बंसल, कोषाध्यक्ष मिनाक्षी गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल ने अथक परिश्रम से इस धार्मिक यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।ऐसे आयोजनों से समाज में भक्ति, श्रद्धा और सद्भावना का संचार होता है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!