आरपीएफ ने महज 24 घंटे में रेलवे संपत्ति चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरपीएफ चिंचवड़ की बड़ी सफलता

पुणे . 26 जुलाई को तड़के करीब 3 बजे, पिंपरी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर OHE विभाग की एंटी क्रीप वायर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काटकर चोरी कर लिया गया। इस पर तत्काळ कइवाई करते हुए, आरपीएफ चिंचवड़ ने आरोपियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार किया. इस मामले में आरोपी शिवा अयप्पा आंचिनाल नाटेकर, ( 20 ) और ओमकार उर्फ ओम्या अयप्पा आंचिनाल नाटेकर, (17) को गिरफ्तार किया गया, आरोपियों को सब्जी मंडी, पिंपरी से पकड़ा गया।
अधिक जानकारी के अनुसार जांच के दौरान CCTV फुटेज में दो संदिग्ध युवक चोरी करते दिखे। इसके बाद CCTV, सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम व लाइव लोकेशन डिटेल्स के माध्यम से आरोपियों की ट्रैकिंग की गई। यह कार्रवाई आरपीएफ चिंचवड़ के उपनिरीक्षक डी.पी. इबितवार, सहायक उपनिरीक्षक रामदास गडढे,आरपीएफ पुणे मंडळ के सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रवीर दास ,अपराध खुफिया शाखा पुणे के उपनिरीक्षक प्रवीण गाढवे और मंडल टीम के उपनिरीक्षक डी.एन. लाड, स.नि. मोरे व अन्य स्टाफ के सहयोग से किया गया.
दोनों भाई हैं और जगताप नगर, थेरगांव, पुणे की झोपड़पट्टी में रहते हैं। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लालच में हेक्सा ब्लेड से एंटी क्रीप वायर काटकर प्लेटफॉर्म के पास झाड़ियों में छुपा दी थी।शिवा नाटेकर को गिरफ्तार कर रेलवे न्यायालय, पुणे में पेश किया गया,



