वांछित आरोपी राजसिंह युवराजसिंह गिरफ्तार, लोहे की तलवार बरामद
खड़की पुलिस की धड़क कार्रवाई

पुणे, खड़की पुलिस थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। खड़की पुलिस वांछित आरोपी राजसिंह युवराजसिंह जुनी (28 वर्ष, निवासी पाटील इस्टेट, पुणे) को गिरफ्तार किया है, यह कार्रवाई 30 जुलाई को किया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह कदम के मार्गदर्शन में किया गया .
आरोपी के खिलाफ गु.र.सं. 98/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं 189(1), 189(2), 189(4), 191(1), 191(2), 191(3), 190, 324, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम धारा 37(1) सह 135, आर्म्स एक्ट 4(25) तथा क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के अंतर्गत दर्ज गंभीर मामले दर्ज थे .अधिक जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल दिनेश भोये को उनके गोपनीय सूत्र से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी मुळा नदी किनारे, पाटील इस्टेट, शिवाजीनगर, पुणे में बुलेट मोटरसाइकिल के साथ मौजूद है। जानकारी मिलते ही पो.उ.नि. चौगले के नेतृत्व में एक टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंचते ही एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल के पास खड़ा दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम राजसिंह युवराजसिंह जुनी बताया।
जब बुलेट मोटरसाइकिल की जांच की गई तो उसकी बाईं ओर छिपाकर रखी गई एक लोहे की तलवार बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि तीन महीने पहले उसके भाई पर इराणी समाज के कुछ लोगों ने हमला किया था, जिसके बाद उसने तलवार के साथ हमला कर तोड़फोड़ की थी।मौके से मोटरसाइकिल और हथियार पंचनामा के तहत जब्त किए गए हैं।



