ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

कान्स फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाने के बाद अजित अरोड़ा की ‘रेड लेटर’ अब ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार

अजित अरोड़ा की ‘रेड लेटर’ का 9 अगस्त को होगा ओटीटी प्रीमियर

Spread the love

पुणे . फिल्ममेकर अजीत अरोड़ा की चर्चित मिनी-फीचर फिल्म ‘रेड लेटर’ अब ओटीटी के कश्मीर की हसीन वादियों में फिल्माई गई इस थ्रिलर ड्रामा को न सिर्फ फिल्म समीक्षकों की सराहना मिली, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों ने भी इसकी कहानी, निर्देशन और प्रस्तुति की खुलकर तारीफ की है। ‘रेड लेटर’ एक ऐसे सामाजिक सच को उजागर करती है, एक ऐसे मुद्दे पर बात करती है, जिसे आज भी हम नज़रअंदाज़ करते आ रहे हैं। अजीत अरोड़ा, जो इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और मुख्य कलाकार भी हैं, ने इसे सामाजिक तौर पर एक बेहद जरूरी कहानी बताया, जिसे उन्होंने पूरी संवेदनशीलता और शिद्दत से पर्दे पर उतारने का प्रयास किया है। अरोड़ा कहते हैं, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक अनुभव है। हर सीन, हर फ्रेम, को बड़ी बारीकी से गढ़ा गया है जो दर्शकों के दिल को छू जाएगी।”

फिल्म की कहाशीमारूमी नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका सामना उसके अतीत के एक ऐसे राज़ से होता है जो समाज में आज भी ज़िंदा है। खामोशी, पीड़ा, घुटन और न्याय पाने की जद्दोजहद के बीच यह कहानी एक ज़रूरी सवाल उठाती है।

फिल्म में म्यूज़िक का भी अहम रोल है। खासकर जावेद अली की आवाज़ में फिल्माया गया एक गीत जो इस फिल्म के इमोशनल टोन को और गहराई देता है।बताते चलें कि ‘रेड लेटर’ को अब तक सात से ज़्यादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में ऑफिशियल सेलेक्शन, नॉमिनेशन या अवॉर्ड मिल चुके हैं। फिल्म की यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा अभी भी जारी है और इसे भारत के सिनेमा प्रेमियों के बीच खासी पॉपुलरिटी मिल रही है।

U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ हो रही यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त है, खासकर उन दर्शकों के लिए जो सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्में देखना पसंद करते हैं।

सिनेमा के बदलते दौर में ‘रेड लेटर’ जैसे प्रयोग फिल्म जगत से जुड़े लोगों को अलग अलग सामाजिक लेकिन दबे हुए मुद्दों पर अच्छी फिल्में बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

9 अगस्त से शीमारूमी पर मिनी फ़ीचर फ़िल्म रेड लेटर रिलीज होगी। मनोरंजन के साथ ही यह फ़िल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!