ताजा खबरपुणेमहाराष्ट्र

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने किया ‘महसूल सप्ताह’ का शुभारंभ, पारदर्शी और तेज प्रशासन पर जोर

Spread the love

पुणे। राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं पुणे के पालकमंत्री अजित पवार ने विभागीय आयुक्तालय में ‘महसूल सप्ताह’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि महसूल विभाग को लोकाभिमुख, पारदर्शक और गति‍मान पद्धति से काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्वातंत्र्यपूर्व काल से ही महसूल विभाग प्रशासन का कणा है। प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि या संकट की घड़ी में यह विभाग नागरिकों को राहत देने में अग्रणी रहता है। पवार ने अधिकारियों-कर्मचारियों से अपील की कि वे नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध सेवा दें तथा अधिकाधिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में ई-प्रणाली और एआई का प्रभावी उपयोग कर नागरिकों का समय और खर्च बचाना आवश्यक है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान किया गया और सभी को उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का आवाहन किया गया।

विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने कहा कि पुणे विभाग प्रगत और जागरूक है तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को सदैव नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहना चाहिए। जिल्हाधिकारी जितेंद्र डुडी ने बताया कि विभाग ऑनलाइन सेवाओं और पायाभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर काम कर रहा है।

इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त आयुक्त कविता द्विवेदी ने किया और आभार अपर जिल्हाधिकारी सुहास मापारी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!