
पुणे महानगरपालिका (PMC) द्वारा वर्ष 2026-2027 का बजट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अनुसार विभिन्न विभागों के बजट से संबंधित कार्य प्रारंभ हो चुके हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने क्षेत्र की आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्यों के सुझाव दें, ताकि उन कार्यों को आगामी बजट में शामिल किया जा सके। इसके लिए महापालिका प्रशासन द्वारा एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है।
इस हेतु आवश्यक फॉर्म संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में आज से लेकर 1 सितंबर तक, कार्यालयीन दिनों और समय में, निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे। साथ ही, नागरिक ऑनलाइन माध्यम से भी सुझाव भेज सकते हैं। इसके लिए [https://pbpune.pmc.gov.in](https://pbpune.pmc.gov.in) इस वेबसाइट पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 01/09/2025 को शाम 5.30 बजे तक है। यह जानकारी पुणे महानगरपालिका प्रशासन द्वारा दी गई है।