पुणे मंडल में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

पुणे .मध्य रेल के पुणे मंडल में उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती दिनांक 31 जुलाई 2025 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, पुणे में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री पद्मसिंह जाधव, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सहित मंडल के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मुंशी प्रेमचंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
अपने संबोधन में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पद्मसिंह जाधव ने कहा कि “मुंशी प्रेमचंद हिंदी साहित्य के ऐसे युगपुरुष हैं जिनके बिना हिंदी साहित्य का अध्ययन अधूरा रहेगा। उनका साहित्य सामाजिक चेतना का प्रतिबिंब है और यह हमारी अनमोल धरोहर है।” उन्होंने इस अवसर पर पुस्तकालयों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और अधिक से अधिक पठन-पाठन को प्रोत्साहित करने की अपील की।
इस अवसर पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘गुल्ली डंडा’ का नाट्य रूपांतरण भी प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने अत्यंत सराहा।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संपर्क अधिकारी (राजभाषा) श्री जे. एस. मीणा द्वारा प्रस्तुत किया गया।