स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के तहत पुणे मंडल में दिलाई गई स्वच्छता शपथ

पुणे . स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के राष्ट्रव्यापी आयोजन के तहत, मध्य रेलवे के पुणे मंडल ने 1 अगस्त 2025 को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत सभी प्रमुख रेलवे प्रतिष्ठानों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
पुणे स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार वर्मा ने सभी शाखा अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री पद्मसिंह जाधव, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह और कई अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
पुणे रेलवे स्टेशन, पुणे पार्सल कार्यालय, पीआरएस केंद्र, गुड्स शेड और घोरपडी स्थित डीजल लोको शेड सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर भी स्वच्छता शपथ ली गई। दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगाँव, साईनगर शिरडी, सतारा, सांगली, कोल्हापुर और मिराज सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों और रेलवे प्रतिष्ठानों पर भी स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित किए गए।
2 अगस्त 2025 को, स्वच्छता अभियान के तहत मंडल भर में अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गईं। पुणे रेलवे स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से स्वच्छ रथ और प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें नारों और प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनता में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इसके अलावा, पुणे स्टेशन और मंडल भर के चुनिंदा प्रमुख स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और नागरिक उत्तरदायित्व पर सशक्त सामाजिक संदेश दिए गए।
मंडल भर के कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर के भीतर और बाहर स्वच्छता सुनिश्चित करने और “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के तहत जन जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया।स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कैंपेन 1 अगस्त 2025 से 15 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा।