ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

23 अगस्त को कनेक्टिंग ट्रस्ट की द्विदशकपूर्ति पर जनजागृति के विविध आयोजन

20 वर्षों से आत्महत्या रोकथाम के क्षेत्र में सक्रिय संस्था, स्नेहमेळावा से लेकर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन तक कार्यक्रमों की श्रृंखला

Spread the love

पुणे: आत्महत्या की घटनाओं पर रोक लगाने और समाज में भावनात्मक रूप से संवेदनशील माहौल निर्माण के उद्देश्य से कार्यरत पुणे की स्वयंसेवी संस्था कनेक्टिंग ट्रस्ट अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण कर रही है। इस अवसर पर संस्था की ओर से स्वयंसेवकों और हितचिंतकों के लिए 23 अगस्त को स्नेहमेळावा, बोमन इरानी का विशेष शो, कैंडल मार्च, और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणिता मडकईकर ने बताया कि ट्रस्ट की सभी गतिविधियां स्वयंसेवकों के माध्यम से और समाज के दानदाताओं, कंपनियों तथा संस्थाओं के आर्थिक सहयोग से संचालित की जाती हैं। संस्था की ओर से 4 अक्टूबर को कृतज्ञता समारोह के तहत अभिनेता बोमन इरानी का चर्चित शो ‘क्लास एक्ट’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें भावनात्मक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा।

11 अक्टूबर को आत्महत्या पीड़ितों की स्मृति में और सामाजिक जागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला जाएगा। वहीं 28 से 30 नवंबर तक पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, सामाजिक संस्थाएं, शोधकर्ता और विद्यार्थी सहभाग लेंगे। इस सम्मेलन में आत्महत्या रोकथाम के प्रभावी उपायों पर मंथन किया जाएगा।

2005 में श्रीमती अर्नवाज दमानिया द्वारा स्थापित इस संस्था ने बीते दो दशकों में हजारों लोगों को आत्महत्या के विचारों से उबारा है और विद्यार्थियों व युवाओं के साथ सतत संवाद कर उन्हें भावनात्मक समर्थन दिया है। मडकईकर ने कहा कि “हमारा लक्ष्य आत्महत्या जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर मौन तोड़ना, जागरूकता फैलाना और एक सहायक, समझदार समाज का निर्माण करना है।”

संपर्क करें
यदि आप मानसिक तनाव, अवसाद या आत्महत्या जैसे विचारों से जूझ रहे हैं, तो घबराएं नहीं। कनेक्टिंग ट्रस्ट की सेवाएं पूर्णतः नि:शुल्क और गोपनीय हैं। हेल्पलाइन: 9922004305 / 9922001122 (समय: सुबह 10 से रात 8 बजे तक), ईमेल: distressmailsconnecting@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!