6 अगस्त से रीवा-हडपसर के बीच नई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस
पुणे. मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीवा और हडपसर के बीच नई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 6 अगस्त 2025 से अपने पहले फेरों पर रवाना होगी। मध्य रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 20152 रीवा-हडपसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस हर बुधवार चलेगी। इसका पहला फेरा 6 अगस्त को रीवा से रवाना होगा। वहीं, 20151 हडपसर-रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हर गुरुवार हडपसर से चलेगी, जिसका पहला फेरा 7 अगस्त को होगा।
बुकिंग और आरक्षण
ट्रेन संख्या 20151 हडपसर-रीवा की नियमित सेवा के लिए टिकट बुकिंग 3 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है। यात्री सभी पीआरएस केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से आरक्षण कर सकते हैं। अनारक्षित कोचों के लिए टिकट यूटीएस प्रणाली पर उपलब्ध होंगे।
कोच संरचना
नई ट्रेन में कुल 20 एलएचबी कोच होंगे। इनमें –
2 एसी 2-टियर (LWACCW)
3 एसी 3-टियर (LWACCN)
3 एसी 3-टियर इकोनॉमी (LWACCNE)
6 स्लीपर क्लास (LWSCN)
4 सामान्य द्वितीय श्रेणी (LS)
1 द्वितीय श्रेणी सह सामान-दिव्यांगजन (LSLRD)
1 जनरेटर ब्रेक वैन (LWLRRM) शामिल है।
इन स्टेशनों पर रुकेगी यह ट्रेन
यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल, जलगाँव, मनमाड, कोपरगाँव, अहमदनगर और दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से इस नई सेवा का लाभ उठाने और अपनी यात्रा की योजना इसी अनुसार बनाने की अपील की है। यह जानकारी मध्य रेल पुणे मंडल की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
[6:10 pm, 4/8/2025] Tiwari Sir: सहकार पुरस्कार के लिए प्रस्ताव जमा करने की तारीख 18 अगस्त तक बढ़ी
पुणे। सहकार क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी संस्थाओं को दिए जाने वाले सहकार पुरस्कार के लिए प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक सहकारी संस्थाएं 18 अगस्त 2025 तक अपने प्रस्ताव जमा कर सकती हैं, ऐसा आवाहन प्रशासन की ओर से किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सहकार पुरस्कार प्रदान कर इन संस्थाओं का उचित सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। पहले प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई थी। लेकिन वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकार वर्ष के रूप में मनाए जाने के मद्देनज़र अधिक से अधिक सहकारी संस्थाओं को पुरस्कार हेतु प्रस्ताव भेजने का अवसर मिले, इसलिए यह अवधि बढ़ाई गई है।
इच्छुक सहकारी संस्थाओं को अपने विस्तृत प्रस्ताव संबंधित तालुका सहायक निबंधक, सहकारी संस्था या उपनिबंधक, सहकारी संस्था कार्यालय में जमा करने होंगे।
पुरस्कार की शर्तें और मानदंडों की अधिक जानकारी के लिए संस्थाओं को https://sahakarayukta.maharashtra.gov.in इस वेबसाइट पर जाने या तालुका सहायक निबंधक, जिला उपनिबंधक अथवा विभागीय सहनिबंधक, सहकारी संस्था के कार्यालय से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
यह जानकारी जिला अपर निबंधक (पतसंस्था) सहकारी संस्था, श्रीकृष्ण वाडेकर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।