पानी की समस्या का जल्द समाधान हो – आयुक्त
औंध-बोपोडी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आयुक्त से मिले अमित जावीर

पुणे, औंध-बोपोडी क्षेत्र में नागरिकों को हो रही विविध समस्याओं तथा विकास कार्यों के संदर्भ में पुणे महानगरपालिका के आयुक्त नवल किशोर राम से राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के पुणे शहर सरचिटणीस अमित जावीर ने मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की।
इस मौके पर अमित जावीर ने कहा , औंध-बोपोडी क्षेत्र के समस्या भोईटे नगर के नागरिकों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। चीखलवाड़ी क्षेत्र में बनाई गई जल टंकी में पानी होते हुए भी नागरिकों को जल आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बैठक में श्री अमित जावीर ने आयुक्त से अनुरोध किया कि टंकी में उपलब्ध पानी को शीघ्र ही नागरिकों के लिए छोड़ा जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके। इस पर आयुक्त श्री नवल किशोर राम ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने और पानी छोड़े जाने के स्पष्ट निर्देश दिए।