कोथरूड मारपीट प्रकरण : मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पीड़िताओं को नहीं आई ताज़ा चोटें

पुणे। कोथरूड में तीन युवतियों द्वारा पुलिस पर मारपीट और दुर्व्यवहार के लगाए गए आरोपों पर बड़ा अपडेट सामने आया है। ससून अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवतियों को किसी भी तरह की ताज़ा चोट नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर की 23 वर्षीय महिला पति के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर पुणे आई थी। तीन युवतियों ने उसे अपने घर पर शरण दी। महिला के ससुरालवालों ने उसे लापता बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद छत्रपति संभाजीनगर पुलिस पुणे पहुंची।
1 अगस्त को पुलिस ने युवतियों से पूछताछ कर उन्हें कोथरूड थाने ले गई। युवतियों ने आरोप लगाया कि थाने में रात तक उन्हें रोके रखा गया, जातिवाचक गालियां दी गईं और मारपीट की गई। 2 अगस्त को युवतियों ने ससून अस्पताल में स्वयं मेडिकल जांच कराई।
मेडिकल रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में किसी भी तरह की ताज़ा चोट न होने की पुष्टि हुई है। यह रिपोर्ट आरोप लगाने वाली युवतियों के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। इस प्रकरण में 3 अगस्त को थाने के बाहर देर रात तक आंदोलन भी हुआ था, जिसमें कुछ राजनीतिक नेताओं ने भाग लिया था।