Uttarkashi Cloud Burst Live Updates: उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही
12 लोगों की मौत,50 से 60 लोगों के लापता होने की खबर

उत्तराखंड में तीन जगहों पर बादल फटे
Uttarkashi Cloud Burst Live Updates: उत्तराखंड . देवभूमी के रूप में प्रसिद्ध उत्तराखंड में उत्तरकाशी में कुदरत ने एक बार फिर से कहर बरसाया है, जो 2013 में हुई घटना को याद दिलाती है, आज उत्तराखंड में उत्तरकाशी के जिले के धराली में बादल फटने से ऊंचाई पर स्थित गांवों में को अचानक बाढ़ आ गई, और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए या तेज पानी में बह गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आ गई। अब तक इस घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां धराली खीर गाढ़ में जलस्तर बढ़ने से धराली मार्केट क्षेत्र में ये नुकसान हुआ है.धराली गांव के ऊपर बादल फटने से धराली मार्केट के साथ पूरा गांव चपेट में आया है.उत्तराखंड में तीन जगहों पर बादल फटे हैं। पहली घटना हर्षिल के पास धराली में दोपहर करीब दोपहर 1:00 बजे हुई। दूसरी घटना हर्षिल और गंगनानी के बीच सुक्की टॉप के पास अपराह्न लगभग 3:00 बजे हुई है। तीसरी घटना हर्षिल के पास आर्मी कैंप अपराह्न करीब 3:30 बजे हुई है। इसमें 12 लोगों की मौत, 50 से 60 लोगों के लापता होने की सूचना है. स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है है। जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के धराली गांव में ये तबाही हुई है. यहां बादल फटने से अचानक नदी किनारे बड़ा सैलाब आया.इससे नदी किनारे बने मकान माचिस की तीलियों की तरह बह गए.