मराठी

मुख्यमंत्री सहायता निधि से पुणे संभाग के 6,395 मरीजों को 55 करोड़ की मदद

Spread the love

पुणे/मुंबई। राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब मरीजों के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है। विशेषकर पुणे संभाग में पिछले सात महीनों में 6,395 मरीजों को कुल 54 करोड़ 91 लाख 37 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देशानुसार पेपरलेस और डिजिटल प्रणाली के साथ जिलों में सहायता कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिससे मरीजों को मंत्रालय तक आने की आवश्यकता नहीं रहती। मरीज पहले महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम या धर्मार्थ अस्पतालों की योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। यदि इन योजनाओं से उपचार संभव नहीं हो पाता, तो मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधि से जुड़े अस्पतालों के माध्यम से मदद के लिए आवेदन किया जा सकता है। इससे सरकारी योजनाओं का सही उपयोग होता है और सहायता असली जरूरतमंदों तक पहुँचती है। यह जानकारी मुख्यमंत्री सहायता निधि एवं धर्मार्थ अस्पताल सहायता कक्ष के प्रमुख रामेश्वर नाईक ने दी।

20 गंभीर बीमारियों के लिए मदद

इस योजना के तहत कॉक्लियर इम्प्लांट (2 से 6 वर्ष), हृदय, यकृत, किडनी, फेफड़े, बोन मैरो प्रत्यारोपण, हाथ का प्रत्यारोपण, हिप रिप्लेसमेंट, कैंसर सर्जरी, सड़क दुर्घटना, बच्चों की सर्जरी, मस्तिष्क रोग, हृदय रोग, डायलिसिस, कैंसर (कीमोथेरेपी/रेडिएशन), अस्थिबंधन, नवजात शिशुओं की बीमारी, घुटना प्रत्यारोपण, जलने वाले मरीज और बिजली दुर्घटना के मरीज सहित कुल 20 गंभीर बीमारियों के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।

आवश्यक दस्तावेज

मरीज का आधार कार्ड और राशन कार्ड

अस्पताल में भर्ती मरीज का जियो टैग फोटो

तहसीलदार कार्यालय का आय प्रमाणपत्र (1.60 लाख रुपये से कम)

संबंधित बीमारी की मेडिकल रिपोर्ट

अनुमानित चिकित्सा खर्च का प्रमाणपत्र

अस्पताल की पंजीकरण जानकारी मुख्यमंत्री सहायता निधि पोर्टल पर उपलब्ध हो

सड़क दुर्घटना मरीजों के लिए एफआईआर

अंग प्रत्यारोपण मरीजों के लिए ZTCC पंजीकरण रसीद

सभी दस्तावेज पीडीएफ स्वरूप में aao.cmrf-mh@gov.in पर भेजे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 9321 103 103 पर संपर्क करें।

चार्ट
पुणे संभाग में दी गई सहायता (1 जनवरी – 31 जुलाई 2025)

जिला मरीज संख्या सहायता राशि

पुणे 2,142 20 करोड़ 56 लाख 91 हजार
कोल्हापुर 1,713 13 करोड़ 17 लाख 64 हजार
सांगली 936 7 करोड़ 35 लाख 78 हजार
सोलापुर 764 6 करोड़ 58 लाख 20 हजार
सातारा 840 7 करोड़ 22 लाख 85 हजार

“संपूर्ण राज्य में पेपरलेस प्रणाली और जिला कक्षों की स्थापना से समय पर मदद पहुँच रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में सहायता निधि का कार्य पारदर्शी तरीके से चल रहा है और असली जरूरतमंदों तक लाभ पहुँच रहा है। आगे भी अधिक से अधिक मरीजों की मदद की जाएगी,”
— रामेश्वर नाईक, प्रमुख, मुख्यमंत्री सहायता निधि एवं धर्मार्थ अस्पताल सहायता कक्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!