मराठी

पिंपरी चिंचवड़ मनपा स्थायी समिति बैठक संपन्न, विकास कार्यों को हरी झंडी

Spread the love

पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका की स्थायी समिति की बैठक पिंपरी स्थित मुख्य प्रशासकीय इमारत के दिवंगत महापौर मधुकर पवले सभागृह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रशासक शेखर सिंह ने की। इस दौरान प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी गई और शहर में जारी विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा भी की गई। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त विजयकुमार खोराटे, तृप्ति सांडभोर, नगरसचिव मुकेश कोळप सहित संबंधित विभाग प्रमुख और अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में तय किया गया कि संरक्षित क्षेत्र की संपत्तियों को सामान्य कर में छूट दी जाएगी। महापालिका अस्पतालों में कार्डियाक डॉपलर, 2डी इको और ट्रेडमिल टेस्ट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चिकित्सा विभाग में इंटेंसिविस्ट वर्ग के पदों को 11 माह की अवधि के लिए अनुबंध आधार पर भरा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत डुडूलगांव और रावेत में आर्थिक दुर्लभ वर्ग के लिए आवास बनाए जाएंगे। प्रभाग ए के अंतर्गत जलनिकासी नालियों की सफाई और चोक-अप हटाने के वार्षिक ठेका कार्य को समयावधि में विस्तार दिया जाएगा। धर्मवीर संभाजी महाराज पुतला परिसर में ‘शंभू सृष्टी’ का निर्माण और उससे जुड़े अन्य कार्य भी होंगे।

साथ ही कॉन्फ्रेंस ट्रेनिंग अर्बन सस्टेनेबल मोबिलिटी प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई। डुडूलगांव में पीएम आवास परियोजना के तहत किचन खिड़की, बालकनी, पैसेज और वेस्टर्न कमोड जैसी सुविधाओं की स्थापना की जाएगी। 207 बालवाड़ियों के विद्यार्थियों को पोषक आहार देने के लिए ‘अन्नामृत फाउंडेशन’ को दो माह का विस्तार मिला। उद्यान एवं क्रीड़ा विभाग के 2025-26 के बजट में कार्यों के नाम, बढ़ोतरी और कटौती को मंजूरी दी गई। पिंपरी चौक पर माता रमाई पुतला उभारने और अन्य स्थापत्य कार्यों के लिए वास्तुविशारद नियुक्त होंगे। नए विकसित रस्तों और डिवाइडर्स पर पोयता मिट्टी बिछाने और शेष निविदा अवधि के लिए बढ़ी हुई लागत को स्वीकृति मिली।

अस्पताल इमारतों में स्थापत्य दुरुस्ती, क्रीड़ा संकुल में स्थापित सीसीटीवी की वार्षिक मरम्मत और देखभाल, अग्निशमन और माध्यमिक विभाग के लिए क्रमशः 5 और 13 डेटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। तालेरा अस्पताल के लिए हाई वैक्यूम सेक्शन मशीन खरीदी जाएगी। ए ग्रुप के वाहन की मरम्मत के लिए एजेंसी नियुक्त होगी। भामा आसखेड जलवाहिनी योजना में बाधा बनने वाले हाई-टेंशन पोल हटाए जाएंगे। कला खडक और डी क्षेत्रीय कार्यालय के तहत सड़क चौड़ीकरण में आने वाले विद्युत कार्य के संशोधित खर्च को भी स्वीकृति दी गई।

मुख्याध्यापक संवाद सत्र के भोजन खर्च, माध्यमिक विद्यालयों की परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र, उत्तरपत्र और स्टेशनरी छपाई कार्य, 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए शालेय पिशवी (बैग) की खरीद और 2024-25 के आर्थिक विवेचन को भी मंजूरी दी गई।

इसके अलावा औद्योगिक इमारतों, कंपनियों और कारखानों के अग्निसुरक्षा प्रमाणपत्र शुल्क निर्धारण, महापालिका परिसर के उपहारगृह को पांच वर्ष के लिए किराए पर देना, रावेत पीएम आवास योजना प्रकल्प से एडवांस राशि वसूली, संत तुकाराम महाराज संतपीठ में संगीत विभाग हेतु प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये की निधि, टाकाऊ वस्तुओं से बनने वाले बॉलीवूड पार्क का स्थल परिवर्तन, मनपा अस्पतालों में अनुबंधित चिकित्सकों की 11 माह की नियुक्ति और पालिका के भंगार साहित्य की ई-नीलामी को भी हरी झंडी मिली।

प्रशासक शेखर सिंह ने कहा कि इन निर्णयों से शहर के विकास कार्यों में तेजी आएगी और नागरिकों की सुविधाएं और मजबूत होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!