हमारा धार्मिक कार्य ऐसा होना चाहिए कि “सबका सीना गर्व से चौड़ा हो जाए _महेश लांडगे
पुणे-सोलापुर-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर “रास्ता रोको आंदोलन”

हिंदुओं के खिलाफ मंसूबे आखिर नाकाम!
पुणे .छत्रपति शिवाजी महाराज के आजोबा वीर सरदार मालोजीराजे भोसले की गढ़ी और समाधि स्थल पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर पुणे-सोलापुर-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर “रास्ता रोको आंदोलन” किया गया। यह आंदोलन इंदापूर तालुका के सकल हिंदू समाज की ओर से आयोजित किया गया था।
भिगवण, भादलवाड़ी, पळसदेव और वरकुटपाटी समेत कई स्थानों पर स्थानीय ग्रामीणों और शिवशंभुप्रेमी युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गांव के सभी नागरिकों और हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की आक्रामक भूमिका तथा प्रशासन की सकारात्मक कार्रवाई के चलते हिंदुओं के खिलाफ रचे गए मंसूबे आखिरकार विफल हो गए।
हिंदुओं की विरासत स्थलों पर अतिक्रमण करने वाली प्रवृत्तियों को इस कार्रवाई से सबक लेना चाहिए। भारतीय संविधान और हिंदू सम्मान की रक्षा करना ही श्री की सच्ची इच्छा है।
कोट
हमारा धार्मिक कार्य ऐसा होना चाहिए कि “सबका सीना गर्व से चौड़ा हो जाए।” प्रशासन को वीरश्री मालोजीराजे के स्मारक और किले के पुनर्निर्माण की पहल करनी चाहिए। तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे।
– महेश लांडगे, विधायक, भाजपा।