हिंजवड़ी में किसानों पर अन्याय, छावा संगठन का पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

पुणे। हिंजवड़ी पांडवनगर में 7 अगस्त 2025 को दोपहर के समय किसानों, पीएमआरडी अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की अतिक्रमण मामले पर बैठक के दौरान हिंजवड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पी.आई. बालाजी पांढरे पर किसानों के साथ धक्कामुक्की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।
अखिल भारतीय छावा संगठन के प्रदेश महासचिव मनोज मोरे ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों के साथ पुलिस अधिकारी का व्यवहार अशोभनीय है और यह बिल्डर लॉबी को फायदा पहुंचाने वाला है। संगठन ने पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष विजय घाडगे पाटील ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा कि शांतिपूर्ण चर्चा के दौरान पुलिस अधिकारी ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
पत्रकार परिषद में मनोज मोरे, मच्छिंद्र चिंचोळे, अक्षय बोडके, प्रशांत फड, सचिन लिमकर समेत अन्य किसान उपस्थित थे।