
पुणे । “धनंजय थोरात सत्यशोधक विचारों की परंपरा में पले-बढ़े, संवेदनशील, कला-प्रेमी और निष्ठावान कार्यकर्ता थे। उनकी स्मृति 17 साल बाद भी सम्मानपूर्वक संजोई जा रही है, यह बड़ी बात है,” ऐसा कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात का।
शिवाजीनगर स्थित संतमाई सभागृह में ‘धनंजय थोरात प्रतिष्ठान’ द्वारा आयोजित 17वें स्मृति समारोह में आदर्श कार्यकर्ता पुरस्कार प्रदान किए गए। आत्महत्याग्रस्त किसानों के बच्चों के लिए कार्य करने वाले अशोक देशमाने, गायक पं. रघुनंदन पणशीकर और आरटीआई कार्यकर्ता जुगल राठी को यह सम्मान मिला।
कार्यक्रम में मोहन जोशी, उल्हास पवार, पराग करंदीकर, अंकुश काकडे समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। देशमाने ने अपने कार्य की प्रेरणा और अनुभव साझा किए, जबकि राठी ने समाज जागरूकता के प्रयासों का उल्लेख किया। पणशीकर का सम्मान उनके पुत्र ने स्वीकार किया।
मोहन जोशी ने धनंजय थोरात के योगदान और लोकप्रियता को याद करते हुए कहा कि हर वर्ष यह पुरस्कार समारोह नई ऊंचाई हासिल करता है।



