
पुणे । सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल और जूनियर कॉलेज, वाघोली में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विज्ञापन प्रतियोगिता और वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित विज्ञापन प्रतियोगिता का सूत्र संचालन आठवीं कक्षा की छात्रा संस्कृती भांडे ने और वक्तृत्व प्रतियोगिता का सूत्र संचालन नौवीं कक्षा की छात्रा आर्या जाधव ने किया l इन दोनों विद्यार्थियों “हिंदी हमारी मातृभाषा है”, “भाषा और संस्कृति का संबंध” तथा “हिंदी का महत्व” समझाया l हिंदी भाषा को राष्ट्र की पहचान बताते हुए उसके संरक्षण और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर पाठशाला के संस्थापक अध्यक्ष श्री सुमेरचंद अगरवाल, संचालक श्री रविकुमार अगरवाल, संचालिका कोमल अगरवाल, प्रधानाध्यापिका विनिता नंबियार आदि मान्यवर उपस्थित थे l हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित विज्ञापन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तीन प्रमुख विषय रखे गए थे खाद्य पदार्थ, उपकरण और मनोरंजन साधन । विद्यार्थियों ने मंच पर आकर इन विषयों पर आकर्षक और प्रभावी विज्ञापन प्रस्तुत किए।
खाद्य पदार्थों पर विद्यार्थियों ने स्वास्थ्यवर्धक पेय, स्नैक्स, चॉकलेट और पौष्टिक भोजन को मजेदार अंदाज़ में प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं।
उपकरणों से जुड़े विज्ञापनों में मोबाइल, कंप्यूटर, फ्रिज, स्मार्ट वॉच आदि आधुनिक साधनों का उपयोग और उनकी उपयोगिता को रोचक शैली में दिखाया गया।
मनोरंजन में प्रस्तुत विज्ञापनों में सिनेमा हॉल, म्यूज़िक सिस्टम, खेल-कूद और इंटरनेट आधारित मनोरंजन माध्यमों को हंसी और अभिनय के साथ प्रदर्शित किया गया।
प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा का सुंदर प्रयोग करते हुए विज्ञापन की शैली में अभिनय, नारे और स्लोगन का समावेश किया। निर्णायकों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और प्रस्तुति कौशल की प्रशंसा की।
सरलता विशेष रूप से नजर आई।
वक्तृत्व प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से कक्षा दसवीं के प्रतिभागियों ने “यदि मोबाइल न होता तो …”, ” मोबाइल का छात्रों के जीवन शैली पर असर”, “बढ़ती मंहगाई की समस्या”, ” आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: भविष्य का तकनीक” और ” जल संकट और समाधान” जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने हिंदी भाषा को राष्ट्र की पहचान बताते हुए उसके संरक्षण और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया।
निर्णायकों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, प्रस्तुति और अभिव्यक्ति की सराहना की। विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं में :-
कक्षा चौथी – एलो हाउस के समर्थ उधाने प्रथम स्थान पर और ब्ल्यू हाउस की इशिका मकवाना द्वितीय स्थान पर थी l
कक्षा पांचवीं – एलो हाउस के अक्षत झा प्रथम स्थान पर और ग्रीन हाउस की सारा मुल्ला द्वितीय स्थान पर थी l
कक्षा छठी – ग्रीन हाउस की तेजस्वी भदौरिया प्रथम स्थान पर और ब्ल्यू हाउस का वेदांत अगरवाल द्वितीय स्थान पर थे l
कक्षा सातवीं – रेड हाउस की आर्या थिटे प्रथम स्थान पर और एलो हाउस की तन्वी उत्तेकर द्वितीय स्थान पर थी l
कक्षा आठवीं – रेड हाउस की इशिका जोसेफ प्रथम स्थान पर और एलो हाउस की अक्षरा पाटील द्वितीय स्थान पर थी l
कक्षा नौवीं – रेड हाउस की अनन्या जाधव प्रथम स्थान पर और एलो हाउस की विशाखा कदम द्वितीय स्थान पर थी l
कक्षा दसवीं – एलो हाउस की सिमरन मौर्या प्रथम स्थान पर और रेड हाउस का सुजीत दोड़के द्वितीय स्थान पर थे l
विद्यालय के संचालक श्री रविकुमार अगरवाल जी ने इस आयोजन को हिंदी भाषा के गौरव का उत्सव बताते हुए यह संकल्प लिया कि विद्यार्थी न केवल हिंदी का आदर करेंगे बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में अपनाकर आगे बढ़ाएँगे। इस प्रकार हिंदी दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी और यादगार साबित हुआ।



