
पुणे : दि मुस्लिम को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर तनवीर पी. इनामदार और उपाध्यक्ष पद पर एड. अयूब शेख का निर्विरोध चुनाव हुआ है। पुणे के मुख्य कार्यालय में 18 अगस्त 2025 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह चुनाव संपन्न हुआ। तनवीर इनामदार सूचना-प्रौद्योगिकी विषय के विशेषज्ञ हैं, वहीं एड. अयूब शेख सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस चयन के बाद पूरे निदेशक मंडल ने उनका अभिनंदन किया। दि मुस्लिम को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, पुणे की स्थापना 1931 में हुई थी और वर्तमान में राज्यभर में इसकी 23 शाखाएँ हैं।
‘सर्वसामान्य की बैंक’ यह बैंक की पहचान आगे भी बनाए रखेंगे और बैंक को और अधिक प्रगति के मार्ग पर ले जाएँगे, ऐसा आश्वासन तनवीर इनामदार और एड. अयूब शेख ने इस अवसर पर दिया। बैंक द्वारा आज जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी प्रदान की गई है।