
पुणे की मुठा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। खड़कवासला बांध से 39,310 क्यूसेक पानी का विसर्ग किए जाने के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है।
तेज़ बहाव और बढ़ते पानी के स्तर के चलते डेक्कन क्षेत्र के कई पुल पानी में डूब गए हैं, जिनमें भीड़े पुल, खंडोबा पुल, दांडेकर पुल और गरवारे पुल शामिल हैं।
अत्यधिक पानी छोड़े जाने से नदी का प्रवाह तेज़ हो गया है और प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है।